Site icon Puspa2

सोने की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह पहली बार 85,300 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

सोने की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह पहली बार 85,300 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

लगातार बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार रुपये में गिरावट और मजबूत वैश्विक रुझान सोने की कीमतों में तेजी की बड़ी वजह हैं। सोने और चांदी की ताजा कीमतें (आज सोने और चांदी की कीमतें)

 

Gold rate in kolkata

सोना (24 कैरेट): ₹ 85,300 प्रति 10 ग्राम

सोना (22 कैरेट): ₹ 84,900 प्रति 10 ग्राम

चांदी: ₹ 96,000 प्रति किलोग्राम (₹ 300 की बढ़ोतरी)

शनिवार को सोना ₹ 84,900 पर बंद हुआ।

सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन उछाल।

रुपये में गिरावट से सोना चढ़ा

सोमवार को भारतीय रुपया 55 पैसे गिरकर 87.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया है। इस फैसले के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई। इससे रुपये में भी गिरावट आई। कमजोर रुपये को सोने की कीमतों में उछाल की बड़ी वजह माना जा रहा है।

 

Today in gold price in kolkata

MCX पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 461 रुपये (+0.56%) बढ़कर 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को बजट पेश होने के दौरान सोने का भाव 1,127 रुपये उछलकर 83,360 रुपये पर पहुंच गया। मार्च डिलीवरी वाली चांदी का भाव 436 रुपये (+0.47%) बढ़कर 93,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमतों में तेजी पर एक्सपर्ट की राय LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि अमेरिका में संभावित ट्रेड वॉर 2.0 की आशंका ने सोने को सेफ हैवन एसेट के तौर पर मजबूत किया है। निवेशक अब सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं। इसकी वजह शेयर बाजार और दूसरे एसेट में भारी उतार-चढ़ाव है। वहीं, HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट, कमोडिटीज, सौमिल गांधी के मुताबिक, अब सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखी जा रही है।

 

Today gold price
Gold Price

उनका कहना है कि इसकी वजह डॉलर का मजबूत होना और अमेरिकी बाजार में मुनाफावसूली इस सप्ताह निवेशकों की निगाह अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा पर रहेगी। इनमें जॉल्ट्स जॉब ओपनिंग, आईएसएम सर्विसेज डेटा, एडीपी एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट और नॉन-फार्म पेरोल डेटा शामिल हैं। इसके आधार पर अमेरिका की आर्थिक सेहत का पता चलेगा और निवेशक उसी हिसाब से सोना खरीदेंगे या बेचेंगे।

मिराए एसेट शेयरखान में कमोडिटी के एसोसिएट वीपी प्रवीण सिंह का कहना है कि इन डेटा पॉइंट्स के आने के बाद सोने की कीमतों की दिशा तय होगी। अगर वैश्विक अस्थिरता बढ़ती है तो सोना और ऊपर जा सकता है।

 

सोने की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह पहली बार 85,300 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गI

 

ईस लिँक को क्लिक करे=https://puspa2.in/wp-admin/post.php?post=1733&action=edit

Exit mobile version