Site icon Puspa2

Mann AtiSundar

Mann AtiSundar

जी आप कौन जी?

00:06

वो हमका घर का कामकाज के लिए बुलाया गया है। हाँ हाँ माझी ने बताया था हमें आइए।एक सेकंड आपको कैसे पता कि लकीर के इस पार से ही आपको घर के अंदर आना है?

00:24

ऊहम का फ़ोन पे बताया गया था, जीस घर में बुलाएंगे उसी तरफ जाना है, ठीक है आइए अंदर आइए।वैसे आपका नाम क्या है?

Mann AtiSundar

Mann AtiSundar

00:38

जी चमेली, ठीक है चमेली जी, अब आप घर के अंदर है तो ये घूंघट रखने की कोई जरूरत नहीं है, आप घूंघट हटा दीजिए, ना ही ना ही।हम ऐसे ही ठीक हैं। हम किसी मर्द को अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं। हाँ तो चमेली जी, हम मर्द नहीं हैं, हम तो औरत हैं ना तो आप हमारे सामने घूंघट डाल सकते हैं। अरे नहीं नहीं दीदी, घर में मरद भी तो होंगे नाअगर कोई गलती से गया और हमारा चेहरा देख लिया हम तो शर्म के मारे मर ही जाएंगे।चेहरा तो दिखाना ही होगा। अगर तुम नौकरानी के भैस में कोई चोर उचकी हुई और हमारे घर का सारा सामान लूट कर ले गई तो?

वीडियो लिंक ===https://drive.google.com/file/d/12CsgQPaRWPi4u4qwG7MFeJShw51-BJeK/view?usp=sharing

01:45

नहीं, नहीं, अगर हमारा घूंघट उठा तो हमें बहुत बड़ा पाप लग जाएगा तो फिर तुम हमारे यहाँ काम पर नहीं रह सकती, तुम चली जाओ, हमें तुमको नहीं रखना।हम किसी और नौकरानी को काम पर रख लेंगे। वैसे अगर वहाँ तुम्हारे जरूरत नहीं है तो तुम यहाँ पर जाओ ना मैं दूंगी वैसे भी दूंगी और तुम्हारा चेहरा भी नहीं देखना है मुझे और तुम्हें पता है।वहाँ के लोग बहुत कंजूस है। पैसे नहीं देंगे और ऊपर से ज्यादा काम करवाएंगे। इससे अच्छा है तुम यहाँ जाओ, जाओ 1 मिनट तुमको हमने काम के लिए बुलाया है ना तो तुम हमारे घर का ही काम करोगी समझी?

02:51

और नहीं देखना हमें तुम्हारा चेहरा, राधिका इसे लेकर जाओ और घर का सारा काम समझा दो जी माँ जी चमेली जी आइए।कल बिटिया तुम वही करो जो तुम कर सकती हो, सास जी पहेली मत बुझाइए जो भी है सीधे सीधे कहिए सुनो, सुजाता ने नई नौकरानी बुलाई है, ठीक अब तुम्हें वो नौकरानी बनकर उसके पास जाना है और वहाँ जाके मिस्टर कपूर वाले टेंडर की।फाइल ढूंढ कर उसमें से बिल्कुल ऐसे दिखने वाले पेपर तुम्हें चिढ़ाने हैं। बस ये कली बिना किसी गड़बड़ किये पुत्ते के फाइल लेकर जाए। फिर मेरे गोलों की कंपनी बच जाएगी और मेरे गोलों की वाहवाही होगी।उसके बाद उस सुजाता के चेहरे का रख देखने लायक हो। परम जी यह चमेली है। माँ जी ने घर की साफ सफाई के लिए इन्हें आज से काम कर रखा है तो?

04:15

आप अभी कमरे से बाहर चले जाइए क्योंकि इन्हें यहाँ पे सफाई करनी है। आपको डस्ट से एलर्जी हो जाती है ना अभी हाँ अभी हम ठीक है सय्या।चमेली जी, आप पहले झाड़ू लगा लीजिए, फिर डस्टिंग करके पूंछ लगा लीजिएगा और पूंछ लगाते वक्त पंखा चालू कर लीजिएगा। हम आपको बता देते हैं पंखा चालू कहाँ से होता है।चमेरी जी सॉरी सॉरी वो पंखा तेज हो गया हम हम बंद कर देते हैं चमेरी जी आप पूछा लगा लीजिएगा उसके बाद ही पंखा चालू कीजिएगा?

05:48

ठीक है राधिका जी माँ जी आए चमेली जी, हम आते हैं।यही सही मौका है टेंडर की फाइल ढूंढने का पता नहीं आपका काम खत्म हुआ है, यहाँ तो इतनी सारी फाइल्स है।पता कैसे चलेगा कि हमारे काम की फाइल कौन सी है?

Mann AtiSundar

06:31

हमें तो कुछ समझ नहीं रहा है, सास जी को पूछना होगा।साला पाही खाता लेकर तुम गए, ये सब क्या है?

06:55

सास जी हमें समझ में नहीं रहा था कौनसे वाले पेपर्स है?

06:58

इसीलिए वह जितनी फाइल्स थी, हम सब उठा लाये, कही तुम एक भी काम ढंग से क्यों नहीं कर सकती हो?

07:05

अब मुझे ही देखना होगा, मैं देख लेती हूँ नहीं ये नहीं है, ये भी नहीं है कल ही।हे नौकरानी निकल तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारी इस तरफ आने की उस तरफ ही रहना समझे ताई जी वो गलती से वहाँ गई होगी, आज उसका पहला दिन है, ऐसे मत आती उसे प्लीज़ मैं कैसे मान लूँ कि ये गलती है?

07:54

क्या पता सुजाता ने इसे हमारे यहाँ जासूसी करने के लिए भेजा हो?

Mann AtiSundar

08:00

सास जी तो बहुत चालाक है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। प्लीज़ आपकी जासूसी करने के अलावा भी हमारे पास बहुत सारे काम है।और चमेली, तुम तुम्हारी हिम्मत भी कैसे हुई लाइन के उस तरफ जाने की तुम्हें मना किया था, ना की लाइन के इस तरफ ही रहना

Exit mobile version